बाते
बातें झोकों के साथ हवा मे जल्द फैल जाती है।
जरा संभल के बोलना, लौटती है तो रुप बदल के आती है ।।
बातें झोकों के साथ हवा मे जल्द फैल जाती है।
जरा संभल के बोलना, लौटती है तो रुप बदल के आती है ।।
वो कह कर चले गये की "कल" से भूल जाना हमे..। हमने भी सदियों से "आज" को रोके रखा है..।।
कोई टिप्पणी नहीं