जादुगरि
खुले बाज़ार की काली सदी में,
अब आईनों को अन्धे बेचते हैं,
ये कैसा दौर है जादूगरी का,
मदारी को जमूरे बेचते हैं।।
खुले बाज़ार की काली सदी में,
अब आईनों को अन्धे बेचते हैं,
ये कैसा दौर है जादूगरी का,
मदारी को जमूरे बेचते हैं।।
वो कह कर चले गये की "कल" से भूल जाना हमे..। हमने भी सदियों से "आज" को रोके रखा है..।।
कोई टिप्पणी नहीं