बचपन
बचपन कि ख्वाहिशें ,
आज भी खत लिखती हैं मुझे.
शायद बेखबर इस बात से है की,
वो ज़िंदगी अब, इस पते पर नही रहती..।।
बचपन कि ख्वाहिशें ,
आज भी खत लिखती हैं मुझे.
शायद बेखबर इस बात से है की,
वो ज़िंदगी अब, इस पते पर नही रहती..।।
वो कह कर चले गये की "कल" से भूल जाना हमे..। हमने भी सदियों से "आज" को रोके रखा है..।।
कोई टिप्पणी नहीं