जिंदगी
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है।
अपनों के अपनों पर इलज़ाम बहुत है,।।
ये शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ।
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है..।।
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है।
अपनों के अपनों पर इलज़ाम बहुत है,।।
ये शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ।
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है..।।
वो कह कर चले गये की "कल" से भूल जाना हमे..। हमने भी सदियों से "आज" को रोके रखा है..।।
कोई टिप्पणी नहीं