सियासत
इस कदर उलझा दिया है,दिमाग सियासत दारो ने.।
बेहाल देखता हूं किसी को तो सोचता हूं,
पहले जात पूछूँ कि हाल पूछूँ।।
इस कदर उलझा दिया है,दिमाग सियासत दारो ने.।
बेहाल देखता हूं किसी को तो सोचता हूं,
पहले जात पूछूँ कि हाल पूछूँ।।
वो कह कर चले गये की "कल" से भूल जाना हमे..। हमने भी सदियों से "आज" को रोके रखा है..।।
कोई टिप्पणी नहीं