आवाज बनाता हू
सुन्दर सुर सजाने का साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज-ए-खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।
कोई टिप्पणी नहीं